ख़बर – रीको एरिया स्थित पीएनबी बैंक में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूट की वारदात का 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार- INA


भरतपुर। भरतपुर में थाना उद्योग नगर क्षेत्र के रीको एरिया स्थित पीएनबी बैंक में 12 जनवरी को दिनदहाडे फायरिंग कर लूट करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विष्णु ठाकुर पुत्र मुकेश (25) निवासी खूबचन्द का पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है।




एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 12 जनवरी 2024 की दोपहर करीब 12:30 बजे रीको एरिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर स्टाफ को धमका कर कैश काउंटर से 24 हजार 380 रुपए लूट कर भाग गए थे। शाखा प्रबंधक अंकुश मित्तल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी कच्छावा ने बताया कि एसएचओ हनुमान सहाय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज,घटनास्थल पर मिले सबूत, अन्य तकनीकी साक्ष्यों व आसूचना संकलन के आधार पर 16 अक्टूबर को घटना के दो आरोपियों अजीत ठाकुर व कल्याण सिंह एवं 20 अक्टूबर को कल्ला उर्फ करुवा उर्फ लक्ष्मन को गिरफ्तार किया था।

मामले में आरोपी विष्णु ठाकुर एवं रोहितास उर्फ नानू फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव व सीओ आकांक्षा के सुपरविजन में एसएचओ हनुमान सहाय मय टीम द्वारा रविवार को एक आरोपी विष्णु ठाकुर को आसूचना संकलन कर तकनीकी मदद से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button