खबर शहर , Kanpur: सराफा कारोबारी ने पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर जान दी, कमरे में लगे कैमरे में कैद हुई घटना – INA

विस्तार

Follow Us



छोटी सी बात मन में ऐसा घर कर गई कि 40 साल के सराफा कारोबारी आनंद उर्फ शेर सिंह ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली। मंगलवार रात हुई यह घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में नजर आ रहा कि कारोबारी रात एक बजकर 11 मिनट और 50वें सेकेंड में कमरे में आते हैं। बेड पर चढ़कर पंखे के सहारे एक कपड़े से फंदा बनाते हैं और कुछ देर बाद लटक जाते हैं।

हालांकि उनके पैर जमीन से छू रहे होते हैं तो बेड पर चढ़कर फंदा गले से निकाल देते हैं। करीब 25 मिनट बाद फिर से रोते हुए फंदा तैयार करते हैं और एक बजकर 38 मिनट और 50वें सेकेंड में फंदे से लटक जाते हैं। करीब दो मिनट बाद उनके प्राण निकल जाते हैं। बिरहाना रोड निवासी सराफा कारोबारी आनंद उर्फ शेर सिंह की बिरहाना रोड पर ही गोकुल ज्वैलर्स व दीप ज्वैलर्स नाम से दुकान है। परिवार में पत्नी प्रीति, 12 साल का बेटा राजवीर सिंह और आठ साल की बेटी ऐश्वर्या है।


उनके साथ में छोटा भाई अमन सिंह और मां मंजू सिंह भी रहती हैं। एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि आनंद की पत्नी प्रीति कुछ दिन पहले सास से कहासुनी के बाद बेटी को लेकर फर्रुखाबाद मायके चली गई थी। बेटा पिता के पास ही था। मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद आनंद तीसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चले गए।


बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बेटा उठा और पिता के कमरे में पहुंचा। यहां उसने पिता को फंदे से लटकता पाया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने आत्महत्या के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। अंतिम संस्कार के बाद घर वालों से पूछताछ की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button