यूपी – चंद्रशेखर आजाद बोले: मैं जिंदा रहा तो पांच साल में किसी गरीब को हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा – INA

कानपुर से हमीरपुर जाते समय भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर घाटमपुर के बीरपुर स्थित अम्बेडकर मैदान पहुंचे। उन्होंने यहां पर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान यहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद को माला पहनाकर स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अगर जिंदा रहा तो आने वाले पांच सालों में किसी भी गरीब को हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बहन-बेटियों को छेड़ने वाले आराम की नींद सोए तो ऐसी सरकार नहीं चाहिए। मेरे होते हुए ऐसा कभी नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि आज कुछ जरूरी काम है। अगली बार जब वह इस तरफ से भ्रमण पर निकलेंगे तो रात्रि विश्राम करेंगे। कहा कि युवाओं को रोजगार और महिलाओं को घर पर रोजगार दिलाने का काम करेंगे। इसके बाद वह हमीरपुर के लिए निकल गए। इस दौरान वह लगभग दस मिनट यहां पर रुके। इस दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता नीले झंडे लिए मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button