यूपी – अच्छी खबर: अब इस स्टेशन से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, अभी नोट कर लें टाइम टेबल – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और आसपास जिलों से माता वैष्णो देवी दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल को सूबेदार गंज तक बढ़ाने का निर्णय लिया। यह ट्रेन टूंडला स्टेशन पर भी रुकेगी। यहां से सीधे कटरा की सुविधा मिलने पर श्रद्धालुओं को खासा लाभ मिलेगा। अब श्रद्धालुओं को दिल्ली से ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पडे़गी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशीकांत त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 20433/20434 को सूबेदारगंज तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 5 सितंबर से शुरू होगी। रेलवे ने समय सारिणी भी जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 20433 सूबेदारगंज स्टेशन से हर दिन चलेगी और लगभग 22 घंटे में मां वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।


रेलवे बोर्ड की ओर से संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसके लिए उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को छह जून 2024 नोटिफिकेशन पत्र भेज दिया था। इसी आधार पर बोर्ड ने ट्रेन को सूबेदारगंज तक चलाने का निर्णय लिया है। 
 


उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 10.35 बजे चलेगी। टूंडला रेलवे स्टेशन पर शाम 03:58 बजे पहुंचकर चार बजे प्रस्थान करेगी। वहीं अगले दिन सुबह 9.15 बजे कटरा पहुंच जाएगी।
 


इस ट्रेन को फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। वापसी में ट्रेन नंबर 20434 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से दोपहर 12.45 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 07:06 बजे टूंडला स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 
 


इस ट्रेन के चलने से टूंडला, फिरोजाबाद, एटा, आगरा के श्रद्धालुओं लाभ होगा। क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने ट्रेन के संचालन पर खुशी जाहिर करते हुए महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button