खबर शहर , इंस्पायर अवार्ड: 68 प्रतिशत विद्यालयों ने नहीं कराया पंजीकरण – INA

कासगंज। जिले में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को निखारने में विद्यालय रोड़ा बनने लगे हैं। इंस्पायर अवार्ड योजना में 68 प्रतिशत विद्यालयों के पंजीकरण न करना इस बात की पुष्टि करता है। सबसे खराब स्थिति बेसिक स्कूलों की है। जबकि अंतिम तिथि समाप्त हाेने में मात्र एक सप्ताह का समय शेष है।

शासन से बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना में कक्षा छह से 10 तक बच्चे प्रतिभाग करते हैं। योजना में चयनित होने पर शासन की ओर से 10 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। ताकि बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर सकें।

यही नहीं बाल वैज्ञानिकों को जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका भी मिलता है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागी को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त होता है। बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, संस्कृत बोर्ड से जुड़े विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू हुए सवा महीने का समय बीत चुका है। 15 सिंतबर तक पंजीकरण होने हैं। प्रत्येक विद्यालय को मात्र पांच छात्रों का पंजीकरण कराना है। अब तक 828 पंजीकरण हुए हैं। इनमें से परिषदीय स्कूलों के मात्र 212 पंजीकरण हुए हैं। सीबीएसई, संस्कृत बोर्ड की स्थिति भी खराब है।

यह है पंजीकरण की स्थिति

बोर्ड- विद्यालय संख्या- पंजीकरण कराने वाले विद्यालय- पंजीकृत छात्र

माध्यमिक विद्यालय 273-122-584

सीबीएसई-12- 4- 19

संस्कृत बोर्ड 8-3-13

परिषदीय 437-55-212

वर्जन

इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत 15 सितंबर तक पंजीकरण होने हैं। जिन विद्यालयों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराए हैं उनके लिए समय सीमा के भीतर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।- डॉ. जयंत गुप्ता, जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब


Credit By Amar Ujala

Back to top button