यूपी – कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने के लिए मिठाई के डिब्बे में रखे थे बारूद, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा #INA

kalindi express: बीती रात उत्तर प्रदेश के कानुपर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने साजिश रची गई थी. हालांकि साजिशकर्ता इसमें कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन इस घटना ने हड़कंप मचाकर रख दिया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, जब ट्रेन कानपुर स्टेशन से निकली तो थोड़ी दूरी में ही रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, बारूद और पेट्रोल से भरी बोतलें रखी हुई थी. जैसे ही लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखी सिलेंडर पर पड़ा, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई.

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की रची गई थी साजिश

हालांकि लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना गार्ड और अन्य लोगों को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और गैस सिलेंडर, बारूद, पेट्रोल की बोतलें जब्त कर इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. इसके साथ ही सभी जांच में जुट गए. वहीं, घटना की साजिश के पीछे किसका हाथ था, इसकी जांच के लिए पुलिस और एटीएस की टीम जुटी हुई है. मामले के खुलासे के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को किया गिरफ्तार

अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही जो मिठाई के डिब्बे में बारूद और पेट्रोल बरामद हुए हैं, उसके पास माचिस भी रखी हुई थी. जब चीजों की जांच कई पहलुओं से जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे जमात या बाहर से आए लोगों का हाथ तो नहीं है. इसकी जांच के लिए भी एडीएसपी एलआईयू ने एक टीम का को लगाया है. 

रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, बारूद और पेट्रोल की बोतलें

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर के करीब रात 8.30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन के पास यह घटना घटी. लोको पायलट ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक पर कुछ संदिग्ध चीज रखी हुई है. जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक मार दी. इमरजेंसी ब्रेक की वजह से ट्रैन रेलवे ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गई और इसमें तेज आवाज हुई. जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और गार्ड समेत सभी को इसकी जानकारी दी.

बीजेपी सांसद ने दी प्रतिक्रिया

घटना पर कानपुर देहात के बीजेपी सांसद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि लगातार अराजक तत्वों के द्वारा भारतीय रेलवे को निशाना बनाया जा रहा है. ट्रेन यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को गंभीरता से लेनी चाहिए. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, ऐसे देश विरोध व अराजक तत्वों के खिलाफ हमारी सरकार सख्त एक्शन लेगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science