खबर शहर , Radha Ashtami 2024: राधाष्टमी पर बरसाना आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट; इस मार्ग से गुजरें – INA

मथुरा के बरसाना में 11 सितंबर को राधाष्टमी के पर्व को देखते हुए बरसाना में ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान सोमवार से लागू होगा। देर शाम इसे लागू किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर तक बाहर से फोर्स भी जिले में पहुंच जाएगी। सुरक्षा जवानों और मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यह 11 सितंबर की रात तक रहेगी।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार दोपहर में सभी व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों और बाहर से आने वाली फोर्स को जागरूक किया जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान और पार्किंग का प्लान बारिश की स्थिति पर निर्भर करेगा।

आज रात से जुटने लगेंगे बरसाना में श्रद्धालु

राधारानी के जन्म के साक्षी बनने के लिए सोमवार रात से ही बरसाना में श्रद्धालु जुटने लगेंगे। करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के 11 सितंबर तक आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button