खबर शहर , Agra News: किनारों को छोड़ खेतों तक फैला काली नदी का पानी – INA

कासगंज। पिछले 50 घंटों से लगातार हो रही बारिश बड़ी आफत बनी हुई है। बारिश के बाद से बरसाती काली नदी उफान पर है। शहर से छह किलोमीटर दूर बहने वाली इस नदी का पानी किनारों से बाहर निकलकर तटीय इलाके में स्थित खेतों में भर गया है। अहरौली इलाके के मनरेगा पार्क में नदी का पानी भरा है। इस बीच गंगा नदी के जलस्तर में फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण पिछले 24 घंटों में 15 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। आमतौर पर काली नदी को शांत नदी माना जाता है। क्योंकि इस इलाके में कई वर्षों से काली नदी अपने किनारों से बाहर नहीं निकली है, लेकिन इस बार यह नदी का पानी आसपास के इलाके में भर गया। नदी की खादर में भी पानी भरने से किसान चिंतित हैं। नदी का पानी कम होने पर ही खेतों, पार्कों व अन्य स्थानों पर भरा पानी वापस लौट सकता है। वहीं पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण 15 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। जलस्तर में और वृद्धि होने के आसार हैं। क्योंकि हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज, बिजनौर और नरौरा बैराज से पानी छोड़ा रहा है। इसके चलते शनिवार को भी गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button