यूपी – Aligarh News: खेरेश्वर चौराहे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी दबोचे, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद – INA

अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहा पर 12 सितंबर को कार से कीचड़ के छींटे पड़ जाने पर बाइक सवारों और उनके साथियों द्वारा मारपीट व फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 14 सितंबर को तीन आरेपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहा के पास इलाके के ही गांव केशोपुर जोफरी निवासी नवीन कुमार 12 सितंबर को दवा लेने जा रहे थे। दोपहर के वक्त थाना रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहा से लोधा की तरफ जाते वक्त बाइक पर सवारों पर बारिश के पानी व कीचड़ के छींटे पड़ गए थे। इसी विवाद में बाइक सवारों ने अपने साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट कर दी। 

बीच बचाव में खेरेश्वर चौराहा के पास दुकान चलाने वाले रामू उर्फ रामकुमार के भाई जितेंद्र उर्फ बवलू के हाथ में फायरिंग में गोली जा लगी थी। मारपीट में रामू के बेटे धीरज का सिर भी फट गया था। इस मामले में एसआई पुनीत कुमार ने कुलदीप सिंह सिरोही, हर्ष, गुलशन, राजा सिरोही, समीर सिरोही समस्त निवासी बन्नादेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि लोधा पुलिस ने गुलशन सिरोही उर्फ मनू सिरोही, हर्ष सिरोही व कुलदीप सिरोही निवासी गुलशन पार्क, कृष्ण वाटिका, थाना बन्नादेवी को घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े आरोपियों से एक कुलदीप कुमार के खिलाफ पूर्व में ही थाना इगलास में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि मामले में फरार आरोपियों को तलाशा जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button