यूपी – UP News: कटान की जद में आया शिव मंदिर, शारदा नदी में समाया कमरा, गांव के 60 घरों पर भी खतरा – INA
लखीमपुर खीरी के महेवागंज क्षेत्र में चार दिन बाद मंगलवार को शारदा नदी का उफान तो कुछ कम हुआ, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। वहीं निघासन तहसील के ग्रांट-12 गांव में नदी ने कटान शुरू कर दिया है। मंगलवार को नदी गांव के उत्तर बड़े शिव मंदिर परिसर तक पहुंच गई। शाम तक मंदिर की चहारदीवारी और परिसर में बना कमरा कटान की जद में आ गया था। दीवार और सीढ़ियों सहित अधिकांश हिस्सा नदी में समा गया।
कटान से ग्रामीणों में दहशत और प्रशासन के प्रति गुस्सा है। गांव के करीब 60 से ज्यादा घर कटान की जद में है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने कटान को रोकने के निजी प्रयास किए थे। मिट्टी रेत भर कर सैकड़ों बोरियां किनारे पर डालीं। गांव के इंदु शुक्ला, रत्नेश और अखिलेश शुक्ला ने बताया कि चार दिन पहले नदी के उफान से मेहनत पर पानी फिर गया था। आर्थिक नुकसान हुआ सो अलग। ग्रामीणों का कहना है कि डूब क्षेत्र का पाठ पढ़ा प्रशासन सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठा है।