यूपी – बारिश का असर: मंडी में सब्जियों की आवक घटी, सब्जियां 80 से 100 रुपये किलो – INA
बारिश के चलते सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। फसल खराब होने से धनीपुर मंडी में आवक कम होना इसकी सबसे बड़ी वजह है। वर्तमान में केवल 25 फीसदी माल ही आ रहा है। 18 सितंबर को धनीपुर मंडी में छोटी-बड़ी केवल सौ गाड़ियां ही सब्जी लेकर पहुंची, जबकि सामान्य दिनों में 400 गाड़ियों से सब्जी आती है। कद्दू के अलावा कोई भी सब्जी 80 और 100 रुपये किलो से कम नहीं है।
बारिश के कारण बाहर से आने वाली सब्जियों की फसल खराब हो गई है। स्थानीय सब्जियों की भी यही हालत है। शिमला मिर्च, अचार वाली बड़ी मिर्च, हरी मिर्च, टमाटर, प्याज, धनिया, लोकी, नींबू आदि ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही हैं। कारोबारियों की मानें तो बारिश के कारण धनीपुर मंडी में सब्जी की आवक बहुत कम हो गई है। आम दिनों में 400 छोटी-बड़ी गाड़ियां मंडी में उतरती थी। लेकिन, फिलहाल 100 से भी कम गाड़ियां आ रही हैं। बारिश के चलते खेतों में पानी होने के कारण सब्जी की आवक कम हुई है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्र से भी आने वाली सब्जियों की आवक भी कम हुई है। बुधवार को धनीपुर मंडी में नींबू 100 से 150 रुपये किलो, धनिया 200 रुपये, टमाटर 50 से 60 रुपये और प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो के भाव रहे।
महाराष्ट्र, बनारस, कानपुर में फंसी गाड़ियां
लगातार बारिश के कारण सब्जियों के ट्रक रास्ते में फंस गए हैं। महाराष्ट्र, बनारस, कानपुर, मध्य प्रदेश आदि स्थानों से आने वाली सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। जिसके कारण महाराष्ट्र से आने वाली अचार की मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, कानपुर की लौकी, तोरई, महाराष्ट्र और एमपी से आने वाला प्याज महंगा हुआ है।
फुटकर में 400 रुपये पहुंचे धनिया और लहसुन, गोभी 150, पालक 120 रुपये किलो