खबर शहर , UP News: आगरा में अंधेरा होते ही बदमाश चुस्त, पुलिस हो जाती है सुस्त; अंधेरे में हो रही सर्वाधिक वारदातें – INA
आगरा में अंधेरा होते ही चोर-लुटेरे चुस्त और पुलिस सुस्त हो जाती है। शहर से लेकर देहात तक गश्त कम ही नजर आती है। इसका फायदा बदमाश उठाते हैं। लूट ही नहीं, चोरी की वारदात तक करते हैं। यही वजह है कि अपराध में उजियारी रात के मुकाबले अंधेरी रात में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आगरा कमिश्नरेट पुलिस अब क्राइम एनालिटिक्स पोर्टल की मदद से वारदात स्थल चिह्नित कर हाईटेक तरीके से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करेगी।