खबर शहर , UP: जिम ट्रेनर के घिनौने इरादों से अंजान थी…केबिन में हदें हुईं पार; आपबीती सुनाते हुए फूट-फूट कर रोने लगी – INA

आगरा के खंदारी स्थित गोल्ड्स जिम में युवती के साथ डाइट चार्ट बनाने के बहाने अश्लील हरकत करने के आरोपी जिम मैनेजर व ट्रेनर मनी नौटियाल को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीड़ित युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए, जिसमें उसने एफआईआर का समर्थन किया। बयान देने के दौरान पीड़िता फूट-फूट कर रोने लगी। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला।

 


एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की युवती के साथ शुक्रवार को जिम में बदसलूकी हुई थी। आरोप है कि डाइट प्लान बनाने के बहाने केबिन में बुलाकर जिम ट्रेनर ने अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पुलिस ने छेड़छाड़ और दुराचार की धारा में केस दर्ज किया है।

 


इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि आरोपी जिम ट्रेनर शहर से बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे पालीवाल पार्क के पास पकड़ लिया। पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे। छानबीन में पता चला कि जिम ट्रेनर की आदतें ठीक नहीं है। बयानों में पीड़िता ने आरोपों की पुष्टि की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बहुत भरोसे के साथ जिम में युवतियां और महिलाएं आती हैं। ऐसा माहौल मिलेगा तो कोई लड़की जिम नहीं जाएगी।

 


जिम संचालकों को नोटिस देगी पुलिस
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि जल्द ही सभी जिम संचालकों को नोटिस भेजे जाएंगे। जिम मैनेजर और ट्रेनरों का पुलिस सत्यापन कराया जाएगा। जिम्मेदारी जिम संचालक की होगी। थाना प्रभारियों को बताया जाएगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित सभी जिमों को नोटिस जारी करें। जिम ट्रेनरों को यह पता होना चाहिए कि उनका रिकाॅर्ड थानों में है। कोई घटना की तो बच नहीं पाएंगे।

 


महिलाओं में पैदा हुआ डर

गोल्ड्स जिम में युवती से छेड़खानी की घटना ने महिलाओं को भी डरा दिया है। उनका कहना है कि ऐसी वारदातों से गलत असर पड़ता है। जिम ट्रेनरों के लिए पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र अनिवार्य करना चाहिए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button