यूपी- गाजियाबाद के सरकारी स्कूल में सेंधमारी, दीवार छेदकर घुसे चोर, खोल ले गए एलईडी-पंखा – INA

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद हैं. इन चोरों ने वेबसिटी थाना क्षेत्र के कुड़िया गढ़ी गांव स्थित एक प्राथमिक स्कूल में सेंधमारी की है. इस दौरान चोरों ने स्कूल में लगे पंखे और एलईडी पार कर दिया. यह वारदात रविवार का है. सोमवार की सुबह स्कूल खुलने पर शिक्षकों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. अब पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इस संबंध में स्कूल के हेड मास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सूचित किया है. आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने यह वारदात रविवार को दिनदहाड़े अंजाम दिया होगा. दरअसल रविवार की छुट्टी होने की वजह से उन्हें पूरी तरह इत्मीनान रहा होगा कि स्कूल में कोई आने वाला नहीं है. इसके बाद चोरों ने बड़े आराम से स्कूल में लगे पंखे खोले और आखिर में बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाई गई एलईडी भी खोल ले गए. स्कूल के हेड मास्टर ने बताया कि यहां पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हेडमास्टर प्रियंका रस्तोगी के मुताबिक इस बार दीवार में होल कर चोर स्कूल के अंदर घुसे हैं.

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए क्लास रूम में 51 इंच की एलईडी लगी थी. इसके साथ संबंधित डिवाइस और दो पंखे भी लगे थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसीपी लिपि नगायच के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरों की पहचान करने के लिए स्कूल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. हालांकि अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक यह घटना किसी लोकल चोर ने वारदात की होगी.


Source link

Back to top button