खबर शहर , Aligarh: हरदुआगंज में मुठभेड़, लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद – INA

हरदुआगंज में बरोठा नहर पुल के निकट 23 सितंबर रात डेढ़ बजे वाहन चेकिंग के दौरान हरदुआगंज पुलिस की बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। लुटेरों ने पुलिस को आता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल हो गया जबकि दूसरे को टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने एक पखवाड़े में दो लूट की घटनाएं की थीं।

पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मोनू उर्फ अंग्रेज पुत्र देवेन्द्र निवासी मोहल्ला सिद्ध हरदुआगंज बताया। वहीं दूसरे लुटेरे को टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया, जिसने अपना नाम संजय पुत्र लखमी सिंह मोहल्ला अहीरपाड़ा हरदुआगंज बताया। पुलिस को दोनों अभियुक्तों के पास से लूट के 6050 रुपये, दो तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा व दो खोखा कारतूस समेत घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा अभियुक्त संजय को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। 

पुलिस रिकार्ड में दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं, इन पर चोरी, गैंगस्टर और लूट जैसे मुकदमे दर्ज हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार के अनुसार 8 सितंबर को सासनी गेट थाना क्षेत्र के होली चौक की निवासी राधा पत्नी नरेश कुमार से अज्ञात बाइक सवार लुटेरे मंगलसूत्र व कुंडल लूटकर भाग गए थे। जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी। 


23 सितंबर रात को वह टीम के साथ बरौठा नहर पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मछुआ पुल की ओर से नहर की पटरी पर एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे जोकि पुलिस देखकर वापस भागने लगे। इस दौरान टीम ने पीछा किया तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्म रक्षा में जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उनमें से एक लुटेरे के पैर बाएं पैर के घुटने में गोली लग गई, जिससे वह गिर गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घायल को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां वह उपचाराधीन है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ विपिन कुमार, दरोगा सुरेंद्र तोमर, दरोगा किशनपाल सिंह, दरोगा अरुण कुमार, आरक्षी हेप सिंह, आरक्षी प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

23 सितंबर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक लुटेरे के घुटने में गोली लगने से वह घायल हो गया। दूसरे को घेराबंदी कर दबोचा लिया है।-सर्जना सिंह, क्षेत्राधिकारी अतरौली


Credit By Amar Ujala

Back to top button