यूपी – Hathras: खेत पर घूम रहा बच्चा, सियार ने किया हमला, बचाने वाला युवक भी घायल, भेड़िया आने की चर्चा – INA

हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव भिंतर में सियार ने बालक पर 28 सितंबर की रात हमला कर दिया। जिससे बालक के दो दांत टूट गए, वहीं पूरा मुंह लहू लुहान हो गया। वहीं बच्चे को बचाने वाले एक युवक को भी सियार ने घायल किया है। घायलों को एटा जनपद के जलेसर में निजी हॉस्पिटल में किया भर्ती कराया गया है। 

हसायन कोतवाली के गांव भिंतर में 28 सितंबर की शाम सात बजे के लगभग पुष्पेंद्र कुमार का आठ वर्षीय पुत्र मयंक खेत के पास घूम रहा था। तब ही वहां एक सियार ने हमला कर दिया। गांव के बाहर हुए हमले को देखकर गांव के ही युवक असदुद्दीन पुत्र स्वराज खान ने बालक को बचाने का प्रयास किया, इस पर सियार ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। युवक के बाजू व पैर में चोटे आई हैं। 

प्रत्यक्ष दर्शशियों  के अनुसार सियार के हमले से मयंक के दो दांत टूट गए और मुंह पर लहू लुहान हो गया। बालक पर सियार कि हमले की खबर को सुनकर गांव के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान गांव में भेड़िया आने की अफवाह भी फैल गई। जिसकी सूचना पर हसायन पुलिस गांव में पहुंच गई। दोनों घायलों का इलाज एटा जनपद के जलेसर में स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। 

भेड़िया या सियार पता लगा रहा वन विभाग


गांव भिंतर में अचाकन एक जानवर के हमले को लोग सियार का हमला बता रहे हैं, लेकिन यहां भेड़िया की अफवाह फैलने के बाद वन विभाग की टीम  इस बात का पता लगा रही है कि मौके पर सियार था या फिर भेड़िया। इसे लेकर सिकन्दराराऊ रेंज से वन विभाग की टीम  मौके पर पहुंच कर जानवर के बारे में पता लगा रही है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य तौर पर यहां भेड़िया नहीं है। वहीं सियार भी सामान्य तौर पर हमला नहीं करता, वह हमला तब ही करता है जब उस पर कोई हमला करे या फिर वह पागल हो जाए। 

मामले की जांच करने के लिए हमने एक टीम को गांव में भेजा है। सही तरह से गांव के किसी व्यक्ति ने जानवर की शक्ल देखी नहीं है। सियार भी कुत्ते जैसी शक्ल का ही दिखता है। हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में हमला किस जानवर ने किया है।-दिलीप कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी, सिकन्दराराव।


Credit By Amar Ujala

Back to top button