खबर शहर , Hathras News: छापा मारकर 129 कट्टे डीएपी खाद बरामद किया, मकान सील – INA
मिलावटी खाद बेचने की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम के साथ लाला का नगला स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहां से डीएपी खाद के कट्टे मिले। नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मकान में 71 कट्टे चंबल फर्टिलाइजर का डीएपी और बिना किसी मार्का का 58 कट्टे डीएपी खाद मिला है।
इनके संबंध में कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए। दुकान संचालनकर्ता रमेश कुमार पुंडीर मौके पर उपस्थित नहीं हुए। इस मकान को मौके पर मिली खाद सहित सील कर दिया गया है। इस संबंध में कृषि विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि डीएम को शिकायत मिल रही थी कि लाला का नगला स्थित इस मकान से मिलावटी डीएपी खाद बेचा जा रहा है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने कृषि विभाग के राहुल प्रताप सिंह और शिवराज सिंह के साथ इस मकान पर छापा मारा। मकान स्वामी का कहना है कि उन्होंने इस मकान को गोदाम के लिए किराये पर उठा रखा है।