खबर शहर , पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी: मथुरा पहुंचे आईजी दीपक कुमार की अपील, कहा- सौहार्द बनाए रखें – INA
गाजियाबाद के हिंदी भवन में 29 सितंबर को हुए कार्यक्रम में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की मोहम्मद पैगंबर साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मथुरा में इसको लेकर माहौल न बिगड़े इसलिए बुधवार को आईजी मथुरा आए।
उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र डीग गेट में बैठक की और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बुधवार को शाम को आईजी दीपक कुमार जिले में पहुंचे। उन्होंने आगामी त्योहार दशहरा और दिवाली को लेकर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। इसके बाद भरतपुर गेट स्थित चौकी पर पीस कमेटी की बैठक ली। आईजी ने कहा कि नवरात्रि के बाद शनिवार को दशहरा मनाया जाएगा। इसके बाद दीपावली समेत अन्य त्योहार हैं। इस दौरान किसी प्रकार का सौहार्द नहीं बिगड़ना चाहिए।
मथुरा ने हमेशा गंगा-जमुना तहजीब को कायम रखा है। किसी को कोई परेशानी है तो तत्काल सूचना दें, पुलिस जनता की सेवा के लिए 24 घंटे मौजूद है। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाह पर ध्यान न दें। इस दौरान एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सिटी प्रवीण मलिक, कोतवाली प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी, गोविंद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर समेत पूरे सर्किल के अधिकारी मौजूद रहे।