खबर शहर , Kanpur: रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को डिजिटल अरेस्ट कर 50 हजार ठगे, जांच में जुटी पुलिस – INA
साइबर ठग लगातार पुलिस कर्मी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी कर रहे हैं। इस बार ठगों ने एक रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को डिजिटल अरेस्ट कर पचास हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब बेटे से बात की तो ठगी का पता चला। रिटायर्ड दरोगा ने जाजमऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जाजमऊ के तड़बगिया दुर्गा विहार निवासी कुलदीप सिंह के पिता अवधेश सिंह रिटायर्ड दरोगा हैं।
कुलदीप ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसआई विजय कुमार बताते हुए कहा कि आपके खिलाफ अकबरपुर थाने में रिपोर्ट कराई गई है। अपना फोन स्विच ऑफ कर लीजिए नहीं तो पुलिस लोकेशन पता करके अरेस्ट कर लेगी। कॉल करने वाले बात पर भरोसा कर उन्होंने फोन बंद कर दिया। इस बीच साइबर ठग ने उनके पिता अवधेश को दूसरे नंबर से फोन किया और कहा कि आपका बेटा मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार हो गया है।