यूपी- न कांपे हाथ न दहला दिल… शराब के लिए पैसे न देने पर भाई के सिर में घोंपा पेचकस – INA
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जनपद में शराब पीने के लिए पैसा न देने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को सिर में पेचकस घोंप कर मार डाला. पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर गांव का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पाल ने बांस बेचा था, जिसके पैसा बड़ा भाई राजू पाल शराब पीने के लिए मांग रहा था. इस वजह से दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. ऐसे में पैसे ने मिलने पर बड़े भाई राजू पाल ने सो रहे छोटे भाई राजेश के सिर पर पेचकस से हमला कर दिया.
राजेश पाल को घायल देख परिवार वालों ने उसे तुरंत राजगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छोटे भाई की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पैसों को लेकर हुआ था विवाद
मृतक राजेश पाल की भाभी बिंदु ने बताया कि मंगलवार 15 अक्टूबर शाम 6 बजे बड़े भाई ने 20 बांस और छोटे भाई ने पूरी बांस की कोठी को बेचा था और इन सबका पैसा राजेश पाल के पास था. उसी पैसा को राजू मांग रहा था. पैसों को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद जब राजेश सोने गया तो राजू ने हथौड़ी और पेचकस उठाकर उसके सिर में मार दिया.
नशे की हालत में थे दोनों भाई
पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया, “राजेश पाल और उसका बड़ा भाई राजू पाल दोनों शराब पिए हुए थे और नशे की हालत में थे. ऐसे में जब राजेश पाल सो गया तो राजू ने छोटे भाई को सोते समय पेचकस से तीन-चार बार प्रहार किया जिसे गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे सी एच सी राजगढ़ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है.” उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज कर जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: जय प्रकाश सिंह/मिर्जापुर
Source link