खबर शहर , UP By-Election: हरियाणा की तर्ज पर यूपी उपचुनाव के फॉर्मूले का खाका तैयार, मोहन भागवत से मिलेंगे सीएम योगी – INA

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने सभी सीटों को मथने की कवायद तेज कर दी है। परखम में 10 दिवसीय प्रवास पर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मुलाकात करेंगे। ऐसे में उपचुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की जा सकती है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित संघ अब यूपी उपचुनाव में भी ऐसा ही फॉर्मूले तैयार करने में जुटा है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन से सवाल खड़े हो गए थे। यही कारण है कि उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन के पार्टी अब पूरा जोर लगा रही है। संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए सीएम शाम को परखम पहुंचेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए मत प्रतिशत बढ़ाने को संघ प्रमुख के साथ रणनीति तैयार करेंगे।


इधर, संघ हरियाणा चुनाव की तरह नुक्कड़ सभाओं, छोटे समूह की बैठकों और बेहतर बूथ प्रबंधन के साथ-साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भाजपा के लिए माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है। संघ का पूरा जोर हरियाणा की तर्ज पर किसी भी कीमत पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की है। 
 


जानकारी के अनुसार, संघ ने मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कुछ मुद्दे तय किए हैं। हिंदू एकजुटता के साथ-साथ ओबीसी वोट बैंक पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई है। हरियाणा चुनाव में जिस तरह ओबीसी वोटरों को अपने पक्ष में किया, उसी फार्मूले को यूपी में भी लागू करने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए पांच से सात लोगों के छोटे छोटे समूह बनाने पर जोर है, जो संबंधित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संवाद करेंगे।


छोटी सभाओं से बाजी पलटने का प्रयास

संघ ने उन क्षेत्रों की भी पहचान की है, जहां भाजपा को बीते लोकसभा चुनाव में उम्मीदों के अनुरूप मत नहीं मिले। इसके लिए संघ ने करीब चार से पांच हजार छोटी सभाओं का खाका खींचा है। साथ ही डोर-टू-डोर बैठकों का सहारा भी लिया जाएगा। हरियाणा की तर्ज पर संघ बाजी पलटने का प्रयास कर रहा है।


शाम छह बजे संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे सीएम योगी

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा के दौरे पर रहेंगे। करीब तीन बजे सीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय स्थिति हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह शाम चार बजे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में विकास परिषद की बोर्ड बैठक में शामिल होंगे। 


शाम पांच बजे वह अधिकारियों के साथ विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। फिर शाम छह बजे सीएम कस्बा फरह के परखम पहुंचेंगे। यहां पर आरएसएस का 10 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। वह संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सात बजे के करीब आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button