यूपी – Special Train: दिवाली पर आनंद विहार-वाराणसी के बीच एक जोड़ी और विशेष ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल – INA
दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर विशेष ट्रेनों में तेजी से टिकट बुकिंग के कारण सीटें फुल हो रही हैं। कन्फर्म टिकट मुश्किल हो रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बुधवार को बरेली होते हुए आनंद विहार-वाराणसी के बीच एक जोड़ी और विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी की है। मंगलवार को भी चार जोड़ी विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की गई थी।
आनंद विहार-वाराणसी के बीच इस विशेष ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन किया जाएगा। 05037 वाराणसी-आनंद विहार विशेष ट्रेन 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 7:20 बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन सुबह 4:37 बरेली आएगी और 9:35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
Railway: त्योहार पर बिहार-पश्चिम बंगाल के लिए आठ और विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे, समय सारिणी जारी
वापसी में 05038 आनंद विहार-वाराणसी विशेष ट्रेन 30 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से सुबह 11:10 बजे चलने के बाद 3:35 बरेली आएगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।