खबर शहर , UP: सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की मौत, गुस्साए लोगों ने किया ऐसा बवाल…पुलिस के छूट गए पसीने – INA

आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में राजाखेड़ा मार्ग पर सोमवार को हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। लोग चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

ग्राम महरमपुर निवासी रोहित (23) बीडी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। परिजन के मुताबिक सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वह ट्यूशन पढ़ने चला गया था। दिन में करीब 3 बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास से गुजरा। ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भाग निकला। 

ये भी पढ़ें –  
UP: परिवहन अधिकारियों की गजब की लापरवाही, मंडलायुक्त के सामने रखे सड़क सुरक्षा के फर्जी आंकड़े; दी गई चेतावनी

राजाखेड़ा मार्ग पर लगा दिया जाम

वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे लोग परिजन और ग्रामीण ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। लोगों ने शव रखकर राजाखेड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार भी आसपास के अन्य थानों के फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने परिजन को समझाने की कोशिश की। काफी देर तक लोग चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते रहे। करीब दो घंटे एसीपी एवं सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह के समझाने पर लोग माने। एसीपी ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा पीड़ित परिवार को दिलाया है। 

ये भी पढ़ें –   
हाईवे पर वाहनों के खड़े होने से हादसा: बालू से भरे ट्रक ने बाइक सवार चाची-भतीजे को मारी टक्कर, महिला की मौत

डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

कस्बे के कागारौल रोड चौराहे पर सोमवार की शाम डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने डंपर समेत चालक को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक खेरागढ़ के समाधि रोड निवासी ओमप्रकाश (56) सोमवार को खेरागढ़ सब्जी मंडी गए थे। शाम करीब 6 बजे वह साइकिल से लौट रहे थे। कागारौल रोड चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही लोगों को सड़क से हटाकर आवागमन दुरुस्त कराया। उधर, त्योहार से पहले हादसे में मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजन की रो-रोकर हालत खराब है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button