यूपी – New Traffic Rule: यदि सारे कागज हैं मौजूद, फिर भी कटेगा 2000 रुपए का चालान, जानें क्या कहता है नियम #INA

New Traffic Rule:  आपने अभी तक सुना होगा कि वाहन के पेपर न होने पर आपका चालान हो जाता है. यही नहीं यदि आपने कोई ट्रैफिक नियम तोड़ा है तो आपका चालान बनता है. लेकिन आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे. क्योंकि अब सारे डॅाक्यूमेंट्स मौजू होने पर भी आपका 2000 रुपए का चालान कट सकता है.  हालांकि नियम पिछले साल ही लागू कर दिया गया था. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इससे अभी भी अनजान हैं. इसलिए हर वाहन चलाने वालों के लिए ये ट्रैफिक जानना बेहद आवश्यक है. क्योंकि कहीं न कहीं इससे आपका सरोकार हो सकता है.

यह भी पढ़ें : NCR के इस इलाके में कौड़ियों के दाम मिल रहे फ्लैट, सिर्फ 5 लाख रुपए में बन जाएंगे घर के मालिक

किस नियम में कटेगा चालान

यदि भूल से भी आपने  वाहन के कागज जांच करने के दौरान या वैसे भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार किया तो मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के अनुसार आपका 2000 रुपए का चालान काटा जा सकता है. क्योंकि सड़क पर आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं कि पेपर जांच कराते वक्त कुछ लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस करने लगते हैं. देखते ही देखते कई बार बहस दुर्रव्यवाहर में तब्दील हो जाती है. हालांकि अगर पुलिसकर्मी दुर्रव्यवाहर करता है तो इसमें आपके पास भी कोर्ट जाने का विकल्प मौजूद है. इसलिए किसी भी ट्रैफिक कर्मी से बिना वजह दुर्रव्यवाहर करने से बचें. 

ये भी है नया नियम 

हाल ही में आए न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक यदि आपके पास हेलमेट भी है..तब भी आपका 2000 रुपए का चलान बन जाएगा. MVA के अनुसार स्कूटर चलाते हुए अगर आपको हेलमेट की स्ट्रिप नही बंधी है तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान कट सकता है. ऐसे में हेलमेट पहने होने के बावजूद नए नियमों का पालन ना करने के कारण आपको 2000 रुपए का चालान भुगतना पड़ सकता है. इसलिए सड़क पर निकलते समय पूरा अलर्ट होकर ही घर से निकलें, अन्यथा कहां जेब ढीली करनी पड़ जाए.. पता ही नहीं चलेगा.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button