यूपी- बरेली: पहले मार-मार, अब गलती हो गई साहब… पुलिस को पीटने वालों का हवालात में हुआ ‘इलाज’ – INA
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी ‘मार-मार… और मार’ चिल्ला रहे थे. पुलिस ने इनमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें ऐसा पाठ पढ़ाया कि अब यह हवालात से निकलकर हाथ जोड़े ‘गलती हो गई साहब, ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे’ रट रहे हैं. हवालात से निकलते ही वह रहम की भींख मांगते नजर आ रहे हैं. सभी आरोपी लंगड़ाते हुए चल रहे हैं. पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
बरेली के थाना प्रेमनगर इलाके में गुरुवार दिवाली की रात गश्त कर रही चीता मोबाइल पुलिस टीम पर जुआ खेल रहे आरोपियों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की डंडों से पिटाई की. उन्हें गिरा-गिरा कर पीटा और पत्थरबाजी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उसके बाद मामले में प्रेमनगर थाने में 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई.
पुलिस ने आरोपियों को सिखाया सबक
पुलिस ने दबिश देकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को जब थाने के लॉकअप से बाहर निकाला गया तो वह लंगड़ाते हुए निकले और पुलिस से हाथ जोड़कर बोले ‘गलती हो गई साहब, ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे’ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इन सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है.
पुलिस टीम पर किया था हमला
प्रेमनगर थाना इलाके में दिवाली की रात गश्त के दौरान पुलिस टीम पर आरोपी धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार ने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. आरोपियों ने डंडे से पिटाई कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
फरार आरोपियों की हो रही तलाश
पूरे मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी देते हुई बताया कि गुरुवार की रात गश्त के दौरान अराजकतत्वों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई. इनमें मुख्य आरोपी धीरज, विपिन, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल, वरुण कुमार, अशोक वर्मा हैं. इन आरोपियों को कठोर पाठ पढ़ाकर जेल भेजा गया है. यह कार्रवाई ऐसे अराजकतत्वों के लिए स्पष्ट संदेश भी है कि अगर कोई इस तरह के कृत्य करता है या महिलाओं से अभद्रता करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Source link