यूपी – UP: हरदोई में चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट का इंजन फेल, तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन – INA
चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली ट्रेन का बुधवार को मलिहाबाद-काकोरी स्टेशन के बीच इंजन फेल हो गया। उसे मालगाड़ी का इंजन लगाकर काकोरी स्टेशन तक लाया गया। करीब तीन घंटे बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को लखनऊ रवाना किया गया। इसके चलते लखनऊ जाने वाली चार ट्रेनें घंटों ट्रैक पर फंसी रहीं और डाउन रूट बाधित रहा।
ट्रेन संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 08:42 बजे मलिहाबाद और काकाेरी स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 1095/22 पर पहुंची थी कि अचानक इंजन का पावर फेल हो गया। ट्रेन डाउन रूट पर खड़ी हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन निकालकर चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट में लगा कर रवाना किया गया। पावर फेल होने से पीछे से आ रहीं कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं।अहमदाबाद सुल्तानपुर एक्सप्रेस एक घंटा 06 मिनट, हरीहर एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, दून एक्सप्रेस 50 मिनट और भारत गौरव टूरिस्ट एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक नरसी लाल मीणा ने बताया कि इंजन का पावर फेल होने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई थीं, लेकिन बाद में रेल यातायात बहाल हो गया।