विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरमुगलसराय। विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर के अवसर पर मधुमेह के प्रति जन जागरूकता के निमित्त पंडित दीनदयाल नगर स्थित नक्षत्र लॉन में प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बने तक एक मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही 6 अन्य स्थानों पर निःशुल्क शुगर जांच के लिये कैम्प लगाए जायेंगे। इसकी जानकारी गुरुवार को अलीनगर स्थित जे जे नर्सिंग होम में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डॉ राजीव ने देते हुए बताया कि इस मेगा हेल्थ कैम्प के पूर्व प्रातःकाल 8:00 बजे नगर के सुभाष पार्क से एक जन जागरूकता रैली निकाली जायेगी। जिसको जिले के एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

रैली नगर भ्रमण करते हुये सपा कार्यालय पर आकर समाप्त होगी। तत्पश्चात मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान 8 विद्यालयों के मेधावी बच्चे शामिल होंगे जिनके बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भदोही के सांसद डॉ बिनोद बिन्द तथा विशिष्ट अतिथि डॉ डॉ डीपी सिंह तथा डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव होंगे। मेगा हेल्थ कैम्प में सुगर,हृदय रोग से सम्बन्धित ईसीजी, किडनी, हृदयाघात, श्वांस रोग व लिवर,सीपीआर के साथ आंख की विधिवत जांच की जायेगी। वहीं अन्य 6 स्थानों पर क्रमशः चेतमणि, डीआरएम आफिस, रेलवे स्टेशन तथा आर्यसमाज मंदिर,प्रभात स्टोर तथा कैलाशपुरी मोड़ स्थित स्वागत के सामने भी कैम्प लगेगा जिसमें सिर्फ शुगर की जांच होगी।

Back to top button