खबर आगरा: बन्द मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार – INA

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों बंद मकान में चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। पुलिस टीम ने जब आरोपी को रोका तो उसने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो उसके पैर में एक गोली लग गई। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि 4 नवंबर को थाना जगदीशपुरा पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके मुताबिक, कलवारी में बंद मकान का ताला तोड़कर चोर सोने व चांदी के जेवर चुरा ले गए। वहीं, इससे पहले 28 अक्टूबर को नई आबादी राहुल नगर बोदला में चोरों ने शादी वाले घर से जेवरात व रुपए चोरी किए थे। चोरी के दौरान परिजन घर आ गए थे। मगर, चोर तमंचा लहराते हुए भाग निकले थे।फरार साथी की तलाश कर रही पुलिस चोरी की घटनाओं में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना जगदीशपुरा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया बुधवार रात को गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पथौली बिचपुरी रोड पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गुडडा द्वारा अवैध तंमचा से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया अभियुक्त के कब्जे से (2) जोडी पायल (सफेद धातु), (1) अंगूठी (पीली धातु), (1) गले का हार (पीली धातु), (3) जोडी अंगूठी (सफेद धातु), (3) जोडी बिछिया (सफेद धातु) व (1) देशीतमंचा मय (1) खोखा कारतूस (315) बोर बरामद हुआ है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डा से बरामद सामान के बारे में पूछताछ कि गई तो बताया कि उसने अपने साथी राजू व जीतू उर्फ कालिया के साथ मिलकर 27 अक्टूबर को त्रिवेणी कुंज बोदला में मकान मे चोरी की थी एवं 1 नवंबर को कलवारी में बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी बरामद सामान उसके हिस्से का है जो चोरी करने पर आपस में बाटने पर उसे मिला है। बाकी सामान उसके साथियों के पास है बरामद तमंचा के सम्बन्ध में बताया कि इसी तमंचा का इस्तेमाल चोरी की घटनाओं में करते थे गिरफ्तार अभियक्त गुड्डा कोरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी किशोरपुर थाना जगदीशपुरा है पुलिस ने घायल अभियुक्त गुड्डा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस आरोपी के अन्य दोनों साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं।

Post Views:
9


Credit By . . .

Back to top button