यूपी – UP:  वर्ल्ड कैपिटल ऑफ शू के तौर पर विकसित होगा आगरा, पर्यटकों के लिए ऐसी कार…जिनका जूते जैसा होगा आकार – INA

आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रांसपोर्टर्स चैंबर (एफमैक) आगरा को वर्ल्ड कैपिटल ऑफ शू के तौर पर विकसित करेगा। इसके लिए एफमैक जूते के आकार की इलेक्ट्रिक कार बनवा रहा है। इसका ताजमहल, सिकंदरा समेत अन्य स्मारकों पर गोल्फकार्ट के स्थान पर उपयोग में लाया जाएगा।

सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में जानकारी देते हुए अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि जूता कारोबार से आगरा की पहचान भले ही हो, इसे दर्शाने वाला जरिया कोई नहीं है। ऐसे में शिल्पग्राम पर गोल्फकार्ट की जगह जूते के आकार की इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल में लाई जाएगी। देश-दुनिया का पर्यटक इसमें सफर करेगा और इसकी पहचान बढ़ेगी।

इसके लिए इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर भी दे दिया है। शहर के चौराहों को जूता कारोबारी गोद लेंगे, इसको सजाएंगे। अपनी कंपनी का प्रचार-प्रसार करेंगे और जूते के आकार के मॉडल भी लगाएंगे। इस प्रस्ताव के लिए प्रशासन और संबंधित विभागों से भी बातचीत चल रही है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button