खबर शहर , UP: पर्यटन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, अस्पतालों में स्टाफ की तैनाती और पहले दवाएं मंगाने के निर्देश – INA
आगरा आए प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में योजनाओं की समीक्षा और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अवैध कब्जे हटाने, चकरोड कब्जा मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने स्वास्थ्य केंद्राें पर चिकित्सक और कर्मचारी तैनात न होने की शिकायत की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में तय संख्या में डॉक्टर तैनात करें और पहले ही दवा मंगवा कर रखें।
उन्होंने गोशालाओं के औचक निरीक्षक, बिजली कटौती बंद करने, बकाया बिजली बिल किस्त के रूप में जमा कराने के निर्देश दिए। गड्ढा मुक्ति अभियान में प्रभारी मंत्री को बताया गया कि 236 में से 234 सड़काें के गड्ढे भर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें –
UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार
मेडिकल कॉलेज, अस्पताल का किया निरीक्षण
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई कमी नहीं दिखी। मरीजों ने उनसे कोई शिकायत भी नहीं की। प्रभारी मंत्री ने डीएम को अस्पताल के एकाउंट और दवाओं के एकाउंट की जांच के लिए कहा। इसके लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई। मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के निरीक्षण में बताया गया कि 50 करोड़ से बन रहे हॉस्टल में 265 कमरे होंगे और 530 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी। इसके बाद पुरुष छात्रावास बनाया जाएगा। बैठक में मेयर हेमलता दिवाकर, सांसद नवीन जैन, विधायक बाबूलाल, जीएस धर्मेश, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे भी मौजूद रहे।