खबर शहर , UP: अखिलेश बोले- सपा की सरकार बनेगी तो लाल इमली अपने हाथ में ले लेंगे, योगी सरकार पर खूब कसे तंज – INA
सीसामऊ उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी वादों के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाल इमली मिल चलवाने का घुमाकर वादा किया। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार बनेगी तो लाल इमली दिल्ली (केंद्र सरकार) से अपने हाथ में ले लेंगे। वादा किया कि टेनरियां नहीं हटने देंगे। करोड़ों खर्च करके टेनरी उद्योग को . बढ़ाएंगे। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, हमने कानपुर में मेट्रो चलवाई, ये सरकार नवीन मार्केट में पार्किंग नहीं बनवा पाई। डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे हैं।
इंडिया गठबंधन के बैनर तले जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में चुनावी सभा हुई। इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा और दावा किया कि गठबंधन सभी नौ सीटें जीत रहा है। हार के डर से भाजपा ने चुनाव की तिथि बढ़वाई है। लेकिन जनता 13 को होने वाले चुनाव का हिसाब 20 नवंबर के चुनाव में लेगी। अयोध्या में दोबारा हार से बचने के लिए चुनाव टाला है। भाजपा महाराष्ट्र में चुनाव हारेगी तो यूपी की कुर्सी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र कर कहा कि बुलडोजर से घर गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार पर 25 लाख जुर्माना लगाया है। दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब बुलडोजर गैराज में खड़ा होगा। गरीबों के घर नहीं टूटेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास बुनियादी सवालों में से एक का भी जवाब नहीं है। योगी सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए। सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं है। एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करने वाले परीक्षा नहीं करा पा रहे। साथ ही इस सरकार में आत्महत्या के मामलों का नया रिकार्ड बना है। इस मौके पर लाल इमली एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अखिलेश यादव को ज्ञापन दिया।