यूपी – Kanpur: हाईवे पर ट्राला पलटने से लगा 20 किलोमीटर लंबा जाम, 16 घंटे बाद बहाल हुआ यातायात – INA
बिधनू में बुधवार रात कानपुर-सागर हाईवे पर रमईपुर के पास लोहे की चादर लदा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। इसकी वजह से हाईवे के दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बंद होने से करीब 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। करीब 16 घंटे बाद गुरुवार शाम को हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर की तरफ से लोहे की चद्दर लादकर कानपुर की ओर जा रहा ट्राला बुधवार रात आठ बजे रमईपुर के पास अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचो-बीच पलट गया। इसकी वजह से हाइवे के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। छोटी गाड़ियों के जल्दी निकलने की कोशिश के चक्कर में हाईवे पर तीन-तीन लाइनें बन गईं। इससे जाम और भीषण हो गया। ट्राला हटवाने की कोशिश में जुटी पुलिस को मौके तक हाइड्रा पहुंचाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
देर रात हाइड्रा की मदद से ट्राला को हाईवे से हटाकर आवागमन बहाल कराने की कोशिश की गई लेकिन तब तक लोगों की जल्दबाजी की वजह से नौबस्ता से पतारा घाटमपुर के बीच हाइवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने रमईपुर से साढ़ और बिधनू नहर से किसाननगर की तरफ वाहनों को डायवर्ट करना शुरू किया। इससे हाईवे पर धीरे-धीरे आवागमन शुरू हुआ। इस बीच गुरुवार सुबह बिधनू कस्बे और बिनगवां मौरंग मंडी के पास दो ट्रक खराब हो गए।
इसकी वजह से सामान्य हो रहे हालात फिर से बिगड़ गए। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक यातायात रेंगता रहा। स्कूल जाने व घर आने वाले दौरान बच्चें काे समय से स्कूल पहुंचने में भी परेशानी झेलनी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 16 घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल करा पाई।