यूपी- जयमाल के बाद एक तस्वीर की चाहत में टूट गई शादी, दुल्हन ने कर दिया इनकार… स्टेज पर ऐसा क्या हुआ? – INA

एक मां-बाप अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए न जाने कितने सपने देखते हैं और कितने कवायत के बाद उन्हें अपनी बेटी के योग्य वर मिलता है जिसको लेकर वह पूरी तैयारी करते हैं लेकिन थोड़ी-थोड़ी बात पर मामला इतना बिगड़ जाता है कि फिर उसे संभाल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला. क्षेत्र के एक गांव में जयमाल स्टेज पर बाराती और घराती भिड़ गए, जिसकी वजह से दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और बारात वापस लौट गई.

जयमाल के बाद दोनों पक्ष दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए फोटो क्लिक करवा रहे थे. इसी दौरान घराती व बाराती आपस में भिड़ गए, जिसके बाद बवाल हो गया और कन्या पक्ष ने शादी से ही इंकार कर दिया और वर पक्ष को बंधक बना लिया. गांव के रहने वाले बैजनाथ के घर पर आजमगढ़ जनपद के जहानागंज से रितेश पुत्र स्व. राजेश बारात लेकर पहुंचा था. बारात आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे बारातियों का जमकर स्वागत किया था.

कहासुनी के बाद जमकर चले लाठी डंडे

बारात का स्वागत करने के बाद जब पूजा का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया और इसके बाद सारी रस्में होने के बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसी दौरान आशीर्वाद देने के लिए कन्या पक्ष से एक महिला स्टेज पर चढ़ गई, ये बात बरातियों को नागवार गुजरी और उन्होंने विरोध किया. मामले को लेकर दुल्हन व दूल्हे पक्ष के बीच गाली गलौज के साथ ही विवाद हो गया और कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले. ये देखकर दुल्हन इतनी नाराज़ हुई कि उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

दूल्हे को बना लिया बंधक

शादी से मना करते ही वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने ले आई. इसके बाद बराती पक्ष के लोगों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो शादी के लिए तैयार नहीं हुई. ऐसे में दोपहर तक पंचायत हुई और दुल्हन पक्ष से दिए गए नगदी व भोजन में खर्च रूपए को दूल्हे पक्ष की तरफ से देने के शर्त पर सभी को जाने दिया गया.


Source link

Back to top button