मथुरा के बरसाना में एकादशी पर श्रीराधारानी के दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कस्बे में एक पागल कुत्ते ने उत्पात मचाया। कुत्ते के काटने से तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं कुत्ते के काटने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होती ही चेयरमैन प्रतिनिधि ने उसे पकड़ने के लिए नगर पंचायत की टीम भेजी। टीम ने कुत्ते को पकड़ लिया।
मंगलवार को एकादशी पर भीड़ वाले इलाके मुख्य बाजार, सुदामा चौक, रोपवे क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने विभिन्न प्रांतों आए श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को काटकर घायल करना शुरू कर दिया। सूचना सोशल मीडिया पर फैल गई। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने सफाई कर्मियों को कुत्ते को पकड़ने के लिए भेजा।
टीम जब तक कुत्ते को पकड़ती उसने बिहार निवासी आकेश व प्रमोद, कस्बा निवासी अंजलि, नरेश व सरोज, चिकसौली निवासी कृष्ण, कमई निवासी दीपांश, खायरा निवासी धनीराम, आगरा निवासी मुरारी, हाथरस निवासी राम प्रसाद व स्थानीय निवासी संजय, पंकज, ओमप्रकाश, गिर्राज, सरोज, रूपसिंह, किशन व लाल चंद आदि को काट लिया। सभी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, यहां मरहम पट्टी कर रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया। बाद में पंचायतकर्मियों ने कुत्ते को पकड़ लिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।