खबर आगरा: बोला-भारत सरकार से गुजारिश, सिक्योरिटी चेक के लिए बनाए अलग लाइन – Bharat Tv News. – INA

आगरा। मंगलवार को एक इंफ्लुएंसर को काफी देर तक लाइन में लगना पड़ा। उनके बुजुर्ग पिता को भी लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ा। काफी देर बाद उनकी सिक्योरिटी जांच का नंबर आया और फिर वे स्मारक परिसर में प्रवेश कर पाए। उन्होंने अपनी व्यथा को एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किया। कहा कि वह दुनिया के 70 देशों में भ्रमण कर चुके हैं और भारत तथा ताजमहल आकर काफी खुश हैं। यहां पर सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन जो समस्या उन्होंने महसूस की, वह साझा कर रहे हैं। उनको भारत सरकार से गुजारिश है कि ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों के लिए अलग लाइन बनाई जाए। ताकि उनकी सुरक्षा जांच भी अलग से हो सके और समय की बर्बादी न हो।
सुरक्षा जांच सभी के लिए समान होती हैताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि विदेशी पर्यटकों के लिए लाइन अलग से ही लगती है। सुरक्षा जांच सभी के लिए समान होती है, जिसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हर पर्यटक का अपना दृष्टिकोण हो सकता है और यह विदेशी पर्यटक भी अपनी नजर से सोच रहे होंगे। वाजपेयी ने कहा की सुरक्षा के मुद्दे पर हर महीने उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा की जाती है, कोई नया नियम बनाना संभव नहीं है।

Post Views:
7


Credit By . . .

Back to top button