खबर आगरा: देश में ही नहीं, विदेशो में है पंछी पेठे की मिठास, सुभाष गोयल को दिया तपन शिखर सम्मान – INA

आगरा। लीडर्स आगरा एवं तपन फाउंडेशन ने चलें, शहर को समर्पित बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनन्दन एवं चरण वंदना” के तहत व्यापार जगत की बड़ी हस्ती एवं देश की शख्सियत पंछी पेठे के स्वामी श्री सुभाष चंद गोयल और उनकी पत्नी को उनके नेहरू नगर स्थित आवास पर अभिनन्दन किया। उन्हें “तपन शिखर सम्मान” प्रदान किया गया।लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि पंछी पेठे के स्वामी सुभाष गोयल और अमित गोयल के नेतृत्व में अयोध्या के राममंदिर के उद्घाटन समारोह मे 56 तरह के अलग-अलग फ्लेवर में पेठे के लड्डू भेज कर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस अवसर पर युवा उद्यमी अमित गोयल की लीडर्स आगरा ने सराहना करते हुए कहा की, “राम लला” के भोग मे 56 प्रकार के पेठे के लड्डू ने अमित गोयल को खूब प्रशंसा दिलवाई, उनके तमाम वैराइटी बनाने से, लोगो को काम करने का रोजगार मिला, बल्कि नयी वैराइटी पंछी पेठा स्टोर से निर्गत होती है, बाद मे अन्य लोग अपनाते है |सुभाष गोयल के पिता स्वर्गीय पंछी लाल द्वारा शुरू किये गये पंछी पेठे का आधुनीकिकरण कर सादा पेठे को 50 वैराइटी में पेश कर देशवासियों अलग-अलग स्वाद देकर पेठे का मुरीद बना दिया है। उस कहावत को चरितार्थ किया कि ” आगरा को ताजमहल और पंछी पेठे से लोग जानते है। यह पेठा विदेशो में भी खूब चर्चित है, अमेरिका में भी इसकी बहुत डिमांड है। श्री सुभाष गोयल को सुनील जैन, अनिल जैन, “रंगकर्मी “, हरिकांत शर्मा, सुन्दर लाल चेतवानी ने शाल ओढ़ाकर कर अभिनंदित किया। लीडर्स आगरा कि ओर से उनको भव्य इलायची की माला, स्वीटी चौहान, आयुषी गुप्ता, श्रिस्ति दुबे, डॉ अशोक कुशवाहा ने पहनाई। अभिनन्दन पत्र संरक्षक आदर्श नंदन गुप्ता, दीपक वर्मा, सुनील बग्गा,ने प्रदान किया। लीडर्स आगरा परिवार ने उनको भव्य प्रतीक चिन्ह भेंट किया सुनील जैन, स्वीटी चौहान, हरिकांत शर्मा, दीपक वर्मा ने । अभिनन्दन पत्र राहुल जैन, ऋतुराज दुबे,सुनील बग्गा और डॉ अशोक कुशवाहा, आयुषी गुप्ता, सृष्टि दुबे ने भेंट किया |अपने सम्मान से अभीभूत सुभाष गोयल ने कहा लोगों के प्यार के कारण पंछी पेठे ने यह मुकाम पाकर अपने शहर को पेठे के कारण विश्व में यश प्रदान किया है। लोगों का अपनापन और चाहत है की वह सिर्फ पंछी पेठा ही पसंद कर कर उसके स्वाद का आनंद लेते हैं।

Post Views:
6


Credit By . . .

Back to top button