बिहार अररिया शॉर्ट सर्किट से अगलगी में 6 घर जलकर राखः अररिया के सदर प्रखंड क्षेत्र की घटना, टीवी-फ्रिज समेत हजारों की संपत्ति जली

मंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के दीयारी वार्ड संख्या-7 में बुधवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण 5 परिवारों के 6 फूस का घर जलकर राख हो गया। अचानक से आग लगने के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेता।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे और घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की एक दमकल की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वहीं, गृहस्वामी मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मन्ना, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अशरफ ने बताया कि घर के सभी सदस्य धान की तैयारी करने के लिए खेत गए हुए थे। इसी दौरान बुधवार की दोपहर अचानक से बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने घर से आग की लपटें उठते देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद आस पड़ोस के तमाम लोग मौके पर पहुंचकर अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी ने भीषण आग की लपटों पर ग्रामीणों के सहयोग से। काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। तब तक घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
अग्निकांड पीड़ित गृहस्वामी मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मन्ना, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अशरफ के मुताबिक नगदी रुपये 20 हजार समेत सोने चांदी के जेवर, कपड़े, अनाज, खाने-पीने का सामान टीवी, फ्रिज तथा समस्त जरूरी दस्तावेज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।

Back to top button