अररिया,जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभांरभ समाहरणालय परिसर अररिया से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया,जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभांरभ समाहरणालय परिसर अररिया से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही आत्मन सभागार अररिया में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय के विभिन्न प्रशाखा के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं विभिन्न सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों को बाल विवाह मुक्त अररिया बनाने हेतु शपथ दिलवाया गया।

इस क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेशित किया गया की बाल विवाह से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करावें एवं अधिक संख्या में होने वाले बाल विवाह वाले क्षेत्रों का चयन कर कैंप मोड के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं/जीविका दीदियों/आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए की किसी भी क्षेत्र में बाल विवाह हो तो इसकी सूचना अविलम्ब की पंचायत के मुखिया, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी (CWPO) अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलास्तर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के पास शिकायत करें।

जिलाधिकारी द्वारा 1098 टॉल फ्री नंबर एवं 181 के संबंध में विस्तृत प्रचार-प्रसार करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक जिला सामजिक सुरक्षा कोषांग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रानीगंज, जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ जिला हब अररिया, जिला समन्वयक पोषण अभियान, विभिन्न कार्यालयों के सहायक एवं कर्मी ,महिला पर्यवेक्षिका, वन स्टॉप सेंटर अररिया के सभी कर्मी एवं पीरामल फाउंडेशन, बाल रक्षा भारत एवं जागरण कल्याण भारती के जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे।

Back to top button