Crime- इंसानियत शर्मसार! गोवंश की लाश को ट्रैक्टर में बांधकर घसीटा, केयरटेकर पर क्या हुई कार्रवाई?
उत्तर प्रदेश के संभल में मृत गोवंश के शव को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है. गौशाला के केयरटेकर पर मृत गोवंश को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने का आरोप लगा है. एडीओ पंचायत के निर्देश पर सहायक पंचायत ने एफआईआर दर्ज कराई है.
मामला जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव घासीपुर का है. गोवंश की मौत हो जाने के बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने ट्रैक्टर से बांधकर ले जाया गया था. इस बीच मानवीय संवेदनाएं तार-तार हो गई. शव को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर उसे लापरवाही से घसीटते हुए ले जाया गया. किसी शख्स ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी. इस क्रूरता भरी हरकत को गौशाल के केयरटेकर द्वारा अंजाम दिया गया.
ट्रॉली में रखकर ले जाने की जगह घसीटकर ले गया शव
वीडियो वायरल होने पर पशु विभाग द्वारा इसकी जांच की गई. एडीओ पंचायत आकाश कुमार ने तकनीकी सहायक एवं ग्राम सचिव से जांच कराई. जांच में वीडियो थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर का निकला. मृत गोवंश घासीपुर स्थित गौशाला की थी. वहीं, शव को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटकर ले जाना वाला शख्स गौशाला का केयरटेकर राम आसरे है. बताया गया कि गौशाला में गोवंश की मौत हो जाने के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए शव को दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन केयर टेकर ने इस दौरान बड़ी लापरवाही की और शव को ट्रॉली में रखकर ले जाने की जगह उसे ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटते हुए ले गया.
केयर टेकर के खिलाफ मुकदमा
सहायक विकास अधिकारी आकाश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गौशाला केयरटेकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. उसके विरुद्ध बहजोई थाना में पशुक्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर हुई है. इस मामले में बहजोई कोतवाली के इंचार्ज योगेश कुमार ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी आकाश कुमार की शिकायत पर गांव गाजीपुर गौशाला के केयरटेकर के विरुद्ध अधिनियम 1960 के तहत धारा 11 में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
Source link