Crime- UP: कौन है हिमांशु सिंह, जिसकी लखनऊ के विधायक निवास में मिली थी लाश?
राजधानी लखनऊ के VVIP इलाके ओसीआर विधायक निवास में मिली अज्ञात युवक की लाश की पहचान हो गई है. बताया जा रहा है कि लाश कैसरबाग क्षेत्र के रहने वाले युवक हिमांशु सिंह की थी. जाहिर है लाश की शिनाख्त तो हो गई है, लेकिन कई सारे सवाल अभी भी हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए लखनऊ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की DCP रवीना त्यागी ने बताया कि हुसैनगंज क्षेत्र स्थित विधायक निवास ओसीआर भवन परिसर में बीती रात अज्ञात अवस्था में एक युवक की डेड बॉडी पाई गई थी. डेड बॉडी विधायक निवास के दो टॉवरों के पास सीढ़िया से बरामद हुई थी.
डेड बॉडी पर नहीं मिले चोट के निशान
पुलिस युवक की डेड बॉडी लेकर अस्पताल भी पहुंची. डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया हुई जांच-पड़ताल में युवक की डेड बॉडी पर किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं मिली. मृतक युवक की पहचान हिमांशु सिंह (25) पुत्र राजाराम निवासी लाल कुआं कैसरबाग के रूप में हुई.
CCTV फुटेज की जांच कर रही पुलिस
इस मामले की जांच में जुटीं DCP रवीना त्यागी ने बताया कि विधायक निवास परिसर में लगे CCTV कैमरे, आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच-पड़ताल की जा रही है. इतना ही नहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओसीआर विधायक निवास में मिली हिमांशु सिंह की डेड बॉडी प्रकरण में तीन लोगों को हिरासत में पूछताछ जारी है.
मृतक युवक हिमांंशु के साथ की गई मारपीट
लखनऊ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा कर सकती है. पुलिस की पूछताछ में जो जानकारी निकलकर आ रही, उसके अनुसार मृतक मानसिक रोगी था. हालांकि सूत्रों का यह भी दावा है कि इस मामले में घरेलू मारपीट का एंगल भी हो सकता है. जाहिर है जब तक इन सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक अज्ञात लाश एक मिस्ट्री बनी रहेगी.
Source link