Crime- बदलापुर केस: पुलिस वैन में हुआ अक्षय शिंदे का एनकाउंटर, 3 गोलियां खुद आरोपी ने चलाई

बदलापुर केस: पुलिस वैन में हुआ अक्षय शिंदे का एनकाउंटर, 3 गोलियां खुद आरोपी ने चलाई

महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चों से यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंद के एनकाउंटर का बड़ा अपडेट सामने आया है. यह एनकाउंटर पुलिस वैन में ही हुआ था. खुद आरोपी अक्षय शिंदे ने तीन गोलियां चलाई थीं. जबकि चौथी गोली पीआई संजय शिंदे ने चलाई थी. फोरेंसिक जांच में यह अपडेट सामने आया है. मामले को लेकर बवाल होने के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने पुलिस वैन के अंदर से कारतूस के चार खोखे बरामद किए हैं. इस टीम ने वैन में फैले खून के भी नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है.

उधर, आरोपी के एनकाउंटर पर महिलाओं ने जश्न मनाया है. पुलिस वैन की जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थल से मिले खाली कारतूसों को देखकर यह पता चलता है कि वैन के अंदर 4 राउंड गोली चली थी. इसमें से तीन राउंड गोली खुद आरोपी अक्षय ने चलाई. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चौथा फायर किया था. यह गोली अक्षय को लगी और उसकी मौत हो गई. इधर जैसे ही अक्षय शिंदे की एनकाउंटर की खबर बदलापुर पहुंची, यहां की महिलाओं ने खुशी मनाई और बदलापुर स्टेशन के बाहर पटाखे फोड़े.

महिलाओं ने मनाया जश्न

कहा कि एक नरपिशाच मारा गया है, इसको लेकर सब लोग खुश हैं. इन महिलाओं के मुताबिक इस घटना से बाकी अपराधी भी सबक लेंगे और उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होगी. महिलाओं ने कहा कि आरोपी को उचित सजा दिलाने के लिए महिलाओं ने काफी संघर्ष किया. इस संघर्ष का परिणाम सार्थक रहा है. इसके लिए महिलाओं ने पुलिस का आभार भी प्रकट किया है. उधर, इस मामले पर राजनीति को लेकर विधायक विश्वनाथ भोईर ने विपक्ष की कड़ी आलोचना की है.

पुलिस ने पहली बार ऑन कैमरा दिया बयान

उन्होंने कहा कि अक्षय ने जो काम किया है, वह मानवता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यह बदमाश पुलिस से बंदूक छीनकर उनके ही ऊपर फायरिंग की. मजबूरी में पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. इसमें यह बदमाश मारा गया. फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पहली बार पुलिस ने भी ऑन कैमरा खुलासा किया है. वहीं, मौके पर पहुंची SIT की टीम ने भी पंचनामा भरा है.


Source link

Back to top button