Crime- रिंकू हत्याकांड: डीएसपी कप्तान सिंह समेत 6 पुलिसकर्मियों पर आरोप तय, अगली सुनवाई 18 अक्तूबर को -#INA

हरियाणा के हिसार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा की अदालत ने बुधवार को रिंकू हत्याकांड में सुनवाई की। अदालत ने जींद के तत्कालीन डीएसपी कप्तान सिंह और उनके गनमैन विक्रम समेत 6 पुलिसकर्मियों पर आरोप तय किए हैं। मामले की अगली सुनवाई 18 अक्तूबर को होगी। 

अदालत ने गनमैन विक्रम पर साजिश रचकर पत्नी रिंकू की हत्या करने, डीएसपी कप्तान सिंह, तत्कालीन शहर थाना प्रभारी विनोद और नई अनाज मंडी पुलिस चौकी के तत्कालीन इंचार्ज रविंद्र पर षड्यंत्र रचने, गलत काम के लिए उकसाने, किसी को बचाने के लिए कानून की अवहेलना करने, गलत रिकॉर्ड तैयार करवाने के आरोप तय किए हैं। इसके अलावा जींद जिले के कौथ इंचार्ज सतीश और दूसरे गनमैन कुलदीप पर रिकॉर्ड के रजिस्टर में कटिंग करने के आरोप तय किए हैं। 

 हिसार के पूर्व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया की जांच में खुलासा हुआ था कि सरकारी पिस्तौल जमा करवाने वाले कौथ (शस्त्रागार) रजिस्टर में ओवरराइटिंग की गई है और कौथ प्रभारी ईएसआई सतीश कुमार व पिस्तौल जमा करवाने वाला डीएसपी का दूसरे गनमैन कांस्टेबल कुलदीप मामले से संबंधित सवालों का सही जवाब नहीं दे पाए। इसीलिए अदालत ने दोनों के बीईओएस और नारको टेस्ट की अनुमति भी दी थी। 

पिस्तौल से गोली मार की थी हत्या

शहर थाना पुलिस ने 16 अप्रैल, 2020 को भिवानी के गोकलपुरा गांव निवासी विकास की शिकायत पर जींद के तत्कालीन डीएसपी कप्तान सिंह के पीएसओ पुलिस कांस्टेबल भिवानी के देवास गांव निवासी विक्रम के खिलाफ अपनी पत्नी रिंकू की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच में बताया कि महिला की हत्या लकड़ी के सोटे से हुई जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों के बोर्ड ने कहा कि यह हत्या गोली मारकर की गई है और मृतका के शरीर पर गोली लगने के निशान भी हैं। इसके बाद से पुलिस आज तक यह नहीं पता लगा पाई है कि यह यह हत्या किस पिस्तौल से की गई थी।

एसपी गंगाराम की जांच में ये हुए थे खुलासे

  • जींद के कौथ से आरोपी विक्रम को सरकारी 9 एमएम पिस्तौल जारी की गई थी और वह 12 अप्रैल, 2020 से छुट्टी पर था। विक्रम के साथी गनमैन कुलदीप ने विक्रम को जारी किया पिस्तौल 16 अप्रैल 2020 को हत्या के दिन ही जमा करवाया था।
  • पिस्तौल को पुलिस ने 24 फरवरी 2023 को ही कब्जे में ले लिया था और 1 मार्च, 2023 को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया। एफएसएल रिपोर्ट में सामने आया कि पिस्तौल चालू हालत में है और उससे फायरिंग भी हुई है लेकिन फायरिंग कब हुई, इसका पता नहीं लगाया जा सकता।
  • जांच में यह भी पता चला कि रिंकू के शरीर पर गोली लगने के जो घाव थे, वह 9 एमएम पिस्तौल की गोली के हो सकते हैं।
  • जींद पुलिस अधीक्षक को 13 अप्रैल, 2023 को पत्र लिखकर उपरोक्त हथियार से हुई अंतिम फायरिंग की रिपोर्ट मांगी गई थी।
  • जांच के दौरान सरकारी हथियार को जारी करने और जमा करवाने के जींद पुलिस के रजिस्टर को भी हिसार पुलिस ने 12 अप्रैल 2023 को कब्जे में ले लिया था।

अब नए गवाहों की बनेगी सूची 

पीड़ित पक्ष के वकील मनमोहन राय ने बताया कि बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान डीएसपी कप्तान सिंह समेत 6 पुलिस कर्मचारियों पर आरोप तय किए गए हैं। अब ट्रायल शुरू होगा। पहले पुलिस ने 38 गवाह बनाए थे, जिसमें 21 पुलिस कर्मचारी और 17 अन्य गवाह थे। अब गवाहों की नई लिस्ट जारी होगी। 

13 अप्रैल को लाया था घर

पड़ोसी तारामणी ने बताया कि रिंकू काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी। घटना से तीन दिन पहले 13 अप्रैल को विक्रम के घर की लाइट जल रही थी और घर के नीचे गाड़ी खड़ी थी। तब मैंने सोचा कि शायद रिंकू अपने मायके से लौट आई है। जब रिंकू सुबह मिली तो खूब हंस-बोल रही थी। वहीं विक्रम बिलकुल शांत रहता था। विक्रम वर्ष 2014 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हुआ। उसके बाद से ही वह जींद के डीएसपी कप्तान सिंह के पास गनमैन की ड्यूटी पर था।

पहले भी हो चुकीं ऐसी घटनाएं

11 जून 2023 : कृष्णा नगर में रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे राकेश पंडित ने घर में आपसी कहासुनी के कारण अपने दो साले मनजीत सिंह व मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह वासी गांव धनाना और पत्नी सुमन को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से माथे व छाती में गोली मार दी। तीनों की मौके पर मौत हो गई। काफी दिनों से दंपती में घरेलू कलह चल रहा था। उसके साले उसे समझाने के लिए आए थे।

10 जुलाई 2023 : गांव मुगलपुरा में पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। बेटी को भी गोली के छर्रे लगे हैं। हत्यारोपी मौके से फरार हो गया था। गांव मुगलपुरा निवासी रामनिवास का सोमवार की सुबह करीब 9 बजे अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया। रामनिवास ने अपनी पत्नी 45 वर्षीय सुरता देवी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

26 जुलाई 2019 गांव डोभी में आपसी झगड़े के चलते एक एएसआई ने अपनी पत्नी व बच्चों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की थी।

22 दिसंबर 2019 घरेेलू कलह के चलते आजाद नगर अमन एनक्लेव फेज-1 में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटी की रापड़ से वार कर हत्या कर दी थी।

सितंबर 2019-एक युवक ने आपसी कहासुनी होने पर अपनी पत्नी की ईंट मारकर हत्या कर दी थी।

29 नवंबर 2019 एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी।

Credit By Amar Ujala

Back to top button