Crime- ट्यूशन से नहीं चल रहा था गुजारा, तो दिल्ली और मेरठ में बेचने लगा हथियार; गाजियाबाद से पकड़े गए टीचर की कहानी

ट्यूशन से नहीं चल रहा था गुजारा, तो दिल्ली और मेरठ में बेचने लगा हथियार; गाजियाबाद से पकड़े गए टीचर की कहानी

त्योहारी सीजन में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. अपने शौक पूरा करने के लिए आरोपी टीचर मेरठ से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक हथियारों की सप्लाई किया करता था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी को हथियार कहा से आते थे और वह किन-किन लोगों को सप्लाई करता था? इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

गाजियाबाद कमिश्नरी की मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ. उसे रोक कर चेक किया तो उसके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें चार पिस्तौल और तमंचों के साथ कारतूस मिले हैं. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ट्यूशन फीस से नहीं होता था गुजारा

गाजियाबाद एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान प्रतीक बालियान के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी अभिषेक बालियान ने बताया कि पहले वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था, लेकिन उसके शौक काफी महंगे थे. अपने महंगे शोक पूरा करने के लिए ट्यूशन से मिली रकम काफी नहीं थी. साथ ही उसके परिवार का भी गुजारा ट्यूशन की फीस से नहीं हो पा रहा था.

मेरठ से लेकर दिल्ली-NCR तक करता था अवैध हथियारों की सप्लाई

आरोपी टीचर मेरठ के एक अवैध हथियार के सप्लायर के संपर्क में आया. उसने अवैध हथियारों की सप्लाई शुरू कर दी. अवैध हथियारों की सप्लाई से उसे अच्छा मुनाफा हो रहा था. एसीपी ने बताया कि इस फेस्टिवल सीजन में वह दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई करने जा रहा था तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. जानकारी की जा रही है कि उसने पहले कितने लोगों को अवैध हथियारों की सप्लाई की है और वह लोग कहां-कहां के रहने वाले हैं. इसके साथ ही उसने अवैध हथियारों की सप्लाई मेरठ से कौन देता था, इसकी भी जानकारी पुलिस उससे करने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अवैध हथियारों की फैक्ट्री और हथियारों को खरीदने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.


Source link

Back to top button