Crime- हत्या, लूट, डकैती और 51 केस दर्ज… 20 साल की उम्र में बना साइको किलर, रांची पुलिस ने ऐसे पकड़ा
झारखंड के रांची में पुलिस ने साइको किलर को गिरफ्तार किया है. उसने 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा. उस पर अलग-अलग थानों में 51 संगीन मामले दर्ज हैं. हत्या, लूट, डकैती और अवैध हथियारों के केसों में वह सलिंप्त है. पुलिस के मुताबिक, साइको किलर के निशाने पर बिल्डर और नामचीन हस्तियां रहा करती हैं. वह कई बार जेल जा चुका है और कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने उसके पास से लोडेड देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रांची के मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास एक दुर्दांत अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.सूचना मिलते ही छापेमारी दल का गठन किया गया. उनके द्वारा घटनास्थल के पास पहुंच कर घेराबंदी करते हुए मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार किया.
50 से ज्यादा केस हैं दर्ज
आरोपी राजीव थाना किस्को जिला लोहरदगा का रहने वाला है. वर्तमान में वह रांची के अरगोडा थाना अंतर्गत हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहता है. उन्होंने बताया कि राजीव के पास पुलिस को एक देशी पिस्तौल लोडेड अवस्था में बरामद हुई. उसके खिलाफ रांची के लालपुर थाना में कांड संख्या 237/2024 दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि राजीव के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन अपराध में 50 से अधिक कांड दर्ज हैं. कई मामलों में वह जेल जा चुका है, वहीं कुछ कांडों में वह फरार था.
बिल्डर और नामचीन लोगों पर चलाईं गोली
पुलिस के मुताबिक, राजीव रंजन सिंह एक साइको किलर है. उस पर 51 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या जैसी संगीन अपराध को अंजाम देने के उपरांत भी उसे उसके जुर्म को लेकर जरा भी पश्चाताप नहीं होता है. आरोपी ने स्वयं ही पुलिस के समक्ष अपने जुर्म को कबूल करते बताया है कि उसने रांची के कई बिल्डर और नामचीन लोगों पर गोली चलाई है. वहीं कई चर्चित हत्याकांड में वह संलिप्त था . साइको किलर अपराधी को स्पीड ट्रायल चलाकर रांची पुलिस उसे सजा दिलवाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य के साथ कार्रवाई कर रही है.
Source link