Crime- लॉरेंस के हकले की धमकी, गिनवा दिए पप्पू यादव के 9 ठिकाने, कहा- कच्चा खा जाउंगा

लॉरेंस के हकले की धमकी, गिनवा दिए पप्पू यादव के 9 ठिकाने, कहा- कच्चा खा जाउंगा

गुजरात की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वॉयस मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी है. यह गुर्गा हकला है और इसका नाम अज्जू बिश्नोई बताया जा रहा है. इस गुर्गे ने पप्पू यादव को भेजे वॉयस मैसेज में उनके नौ ठिकाने गिना रहा है. इसके बाद वह सीधे तौर पर कह रहा है कि ‘प्यार से कह रहा हूं, भाई से बात कर लो नहीं तो…’. इसी प्रकार इस हकले ने एक अन्य वॉयस मैसेज में पप्पू यादव को गालियां बकता है. इसमें कह रहा है कि उनके पास तीन घंटे का टाइम है. इसके बाद तो वह कच्चा चबा जाएगा.

यह वॉयस मैसेज खुद सांसद पप्पू यादव ने सार्वजनिक करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है. इस वॉयस मैसेज में लॉरेंस का हकला गुर्गा अज्जू बिश्नोई कहता है कि ‘ सुनो अब ध्यान से, जैमर बंद कर भाई से कॉल कराया था कांफ्रेंस पर. लेकिन तुमने फोन नहीं उठाया.’ इसी वॉयस मैसेज में गुर्गा अज्जू बिश्नोई पप्पू यादव को धमकाते हुए उनके नौ ठिकाने गिनाता है. कहता है कि पहला उनका निवास, दूसरा हाउस पार्क दो पल्ली, तीसरा हाउसिंग सोसायटी आनंदपुर, चौथा अपार्टमेंट बिल्डिंग गुरुदास, पटना का वह घर जहां उन्हें नजरबंद किया गया था, जन अधिकारी पार्टी का ऑफिस, राइडिंग रोड, आरव गुप्ता जनरल स्टोर के पास सोसायटी और भरतंडा परमानपुर.

तीन घंटे की दी मोहलत

इन ठिकानों के अलावा पूर्णिया संसदीय क्षेत्र भी है. इसके बाद गुर्गा अज्जू बिश्नोई कहता है कि यह सभी ठिकाने उनकी नजर में हैं. इसी प्रकार गुर्गे ने एक अन्य वॉयस मैसेज में सांसद पप्पू यादव के साथ गंदी गंदी गालियां बकते हुए तीन घंटे की मोहलत दी है. इसमें वह कह रहा है कि उनके पास केवल तीन घंटे का टाइम है. इसके बाद तो वह उन्हें कच्चा चबा जाएगा. इसी प्रकार इस गुर्गे ने अपने तीसरे वॉयस मैसेज में भी पप्पू यादव को हड़का रहा है. इसमें कह रहा है कि एक तो गलती किया और ऊपर से हेकड़ी भी दिखा रहा है.

इस लिए बनाया बड़ा भाई

मजाक समझ रखा है क्या? आगे गुर्गा कह रहा है कि संसद का एक वीडियो दिखा था, जिसमें वह कह रहे हैं कि जितनी तेरी उम्र होगी, उतनी बार वह सदस्य बनकर इस सदन में आ चुके हैं. गुर्गा कह रहा है कि यह लाइन उसे पसंद आ गई. इसलिए उसी समये उन्हें बड़ा भाई बना लिया. इसी के साथ यह गुर्गा पूछ रहा है कि बड़े भाई का यह सिला दिया तू? इसके बाद यह गुर्गा फिर पप्पू यादव को समझा रहा है कि अब भाई का फोन आए तो वह उठा लें और बात करके स्थिति स्पष्ट कर दें.


Source link

Back to top button