Crime- Murder in Bathinda: बीच चौराहे मैकेनिक को गोलियों से भूना, साथी के साथ स्कूटी से जाते समय हुई हत्या -#INA
बठिंडा में एसी व फ्रिज मैकेनिक को सोमवार देर शाम महना चौक में घेरकर मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां मार दी। मृतक की पहचान निर्मल सिंह के तौर पर हुई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपियों ने निर्मल सिंह पर चार फायर किए थे, जिनमें से दो फायर निर्मल की कनपटी पर लगे और दो खाली निकल गए। उसकी मौके पर मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार निर्मल सिंह एसी-फ्रिज का मैकेनिक था। वह पिछले कुछ समय से महना चौक में किसी दुकान पर काम कर रहा था। सोमवार देर शाम को वह अपने एक सरदार साथी के साथ स्कूटी पर महना चौक पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने निर्मल सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियां चलने पर निर्मल का साथी डर कर छिप गया और आरोपी निर्मल पर गोलियां बरसाते रहे। आरोपियों ने कुल चार गोलियां चलाई। घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई और आस-पास के दुकानदारों ने गोलियों की आवाज सुनकर अपनी दुकानें बंद कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलने पर एसपी सिटी नरिंदर सिंह एवं थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। निर्मल सिंह के साथ घटना के समय जो लड़का मौजूद था, उससे पूछताछ की जा रही है। मौके पर फोरेसिंक टीम के सदस्य भी पहुंचे थे। पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी घर पर नहीं मिली
निर्मल सिंह की हत्या के बाद जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। पुलिस अब उसकी पत्नी समेत आरोपियों की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या के तार किसी महिला के साथ जुड़ रहे हैं। इस बारे में अभी किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है। एक अन्य एंगल पुरानी रंजिश के साथ जोड़कर भी जांच की जा रही है।
आरोपियों द्वारा हथियार का ब्रस्ट चलाए जाने का संदेह
मैकेनिक की गोलियां मारकर हत्या किए जाने के मामलें में पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने हथियार का ब्रस्ट का इस्तेमाल कर चार गोलियां चलाई होंगी। लेकिन यह तब स्पष्ट हो पाएगा जब आरोपी पकड़े जाएंगे। मौके पर कुछ मौजूद लोगों के अनुसार जब मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मैकेनिक निर्मल सिंह पर गोलियां चलाई थी तो एक बार में ही चार गोलियां उनके हथियार से निकली थी।