खबर फिली – Tumbbad 2: हस्तर का खौफ एक बार और आएगा, ‘तुम्बाड’ के सीक्वल का हुआ ऐलान – #iNA @INA

इन दिनों पुरानी शानदार फिल्मों को री-रिलीज करने का सिलसिला चल रहा है. इसी बीच 13 सिंतबर को 6 साल पुरानी हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.री-रिलीज के बाद फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोबारा रिलीज होने के साथ-साथ फिल्म को पसंद करने वाले लोगों को एक और बड़ा सरप्राइज मिल गया है.

‘तुम्बाड’ के एक्टर सोहम शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘तुम्बाड़’ के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है. हालांकि, कुछ वक्त पहले सोहम ने बताया था कि स्टोरी पर काम चल रहा है, लेकिन कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई थी. रिलीज डेट तो अभी भी सामने नहीं आई है, लेकिन ऑफिशियल ऐलान हो गया है.

‘समय का पहिया गोल है, जो बीत गया वो फिर लौटकर आएगा, दरवाजा एक बार फिर खुलेगा…. प्रलय आएगा’ इन लाइनों के साथ अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत होती है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया प्रलय आएगा. कमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शन से साफ पता लगाया जा सकता है कि लोगों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. कुछ वक्त पहले सोहम ने ईटाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘तुम्बाड 2’ और उसके थर्ड पार्ट पर काम करने की प्लानिंग की जा रही है. जिसमें से सेकंड पार्ट के बारे में सोहम ने फाइनली ऑफिशियल कर दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Sohum Shah Films (@sohumshahfilms)

6 साल में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग

‘तुम्बाड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एक ऐसे काल्पनिक गांव पर बनाया गया है, जिसमें हर वक्त बारिश होती रहती है. फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने गांव की बारिश को असली दिखाने के लिए चार मानसून का इंतजार किया है, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग में 6 साल का समय लग गया. ‘तुम्बाड’ में एक्टर को ज्यादा वजन रखना था, इसलिए इन 6 सालों के दौरान सोहम ने अपना वजन 18 किलो बढ़ाए रखा. बताया जाता है ‘तुम्बाड’ एक ऐसे लोकेश पर शूट हुई थी, जहां 100 सालों में कभी भी कोई नहीं गया. सोहम एक्टर के साथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. साल 2008 में इस फिल्म के लीड एक्टर का रोल नवाजुद्दीन सिद्दकी को ऑफर किया गया था, लेकिन पैसों की वजह से फिल्म रोक दी गई थी.

‘द बकिंघम मर्डर्स’ को किया पीछे

लल्लनटॉप के साथ बातचीत में सोहम ने कहा था कि फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग में 6 साल का समय लग गया. फिल्म उचित कमाई नहीं कर पाई, जिसकी वजह से इसे दोबारा रिलीज किया गया है. इसके सीक्वल पार्ट में ‘तुम्बाड’ की कहानी विनायक के बेटे पांडुरंग पर आधारित होगी. री-रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि फिल्म के 2018 में पहले दिन की कमाई से 2.5 गुना ज्यादा है. 2018 में रिलीज के वक्त फिल्म में पहले दिन 65 लाख की कमाई की थी. इतना ही नहीं इसकी कमाई करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के कलेक्शन से भी ज्यादा है. 13 सितंबर को ही रिलीज हुई ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है.


Source link

Back to top button