फ़िल्मी – करीना तैमूर और जेह को दिखाना चाहती हैं जब वी मेट, सैफ अली की ओमकारा पर बोलीं- वो शॉकिंग… – #INA
करीना तैमूर और जेह को दिखाना चाहती हैं जब वी मेट, सैफ अली की ओमकारा पर बोलीं- वो शॉकिंग…
- करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं। इस मौके पर करीना कपूर खान फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है। अब करीना कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि वो अपने बेटों को अपनी कौन सी फिल्म दिखाना चाहती हैं।
करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली हिरोइनों में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस का जश्न मनाने के लिए हाल ही में करीना कपूर खान फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया गया था। फेस्टिवल में करीना कपूर की कई फिल्में दिखाई जानेवाली हैं। खुद के लिए खास फिल्म फेस्टिवल को लेकर करीना कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौराना बताया कि वो अपने बेटों को अपनी कौन सी फिल्म दिखाना चाहती हैं।
तैमूर और जेह ने करीना की कोई फिल्म देखी है?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूज 18 को दिए जवाब में करीना कपूर ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बेटे उनकी फिल्म जब वी मेट देखें। करीना कपूर से पूछा गया कि क्या उनके बड़े बेटे तैमूर ने अबतक उनकी कोई फिल्म देखी है? उन्होंने कहा कि वो तैमूर और जेह को इस फेस्टिवल के जरिए अपनी फिल्में दिखाना चाहती हैं।
सैफ अली की ओमकारा के लिए क्या बोलीं करीना कपूर?
करीना कपूर से जब कहा गया कि तैमूर और जेह को कौन सी फिल्म दिखानी चाहिए, इसके लिए उन्हें एक ऑडियंस पोल शुरू करना चाहिए। इसपर करीना कपूर ने कहा फैंस तो जब वी मेट ही चुनेंगे। इसके बाद, करीना कपूर ने कहा कि ओमकारा उनके (जेह और तैमूर) लिए थोड़ी शॉकिंग हो सकती है खासकर अपने पिता सैफ अली खान को उस रोल में देखना।
रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर के बेटे तैमूर ने अपने पिता के साथ फिल्म भूल भुलैया देखी है। बता दें, करीना कपूर का बड़ा बेटा तैमूर सात साल का है। वहीं, करीना का छोटा बेटा जेह तीन साल का है।
करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट की बात करें तो यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर नजर आए थे। फिल्म में करीना कपूर ने एक चुलबुली लड़की का किरदार निभाया है। इस लव स्टोरी को दर्शकों से बेहद प्यार मिला था।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.