खबर फिली – रजनीकांत की फिल्म के जिस एक्शन सीन पर 2 महीने लगाकर डायरेक्टर ने करोड़ों फूंके, वो एक झटके में बर्बाद हो गया! – #iNA @INA

Rajinikanth इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं. इस साल उनकी एक फिल्म आने वाली है. नाम है- वेट्टैयन. 10 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी. वहीं इस समय Coolie पर काम चल रहा है. इस फिल्म को Lokesh kanagaraj बना रहे हैं. यह पिक्चर साल 2025 में आएगी. इसमें नागार्जुन Simon नाम का एक रोल प्ले कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले उनका फिल्म से एक पोस्टर सामने आया था. वो अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच पता लगा कि फिल्म का एक बड़ा एक्शन सीन लीक हो गया है. इसमें नागार्जुन खूब मारधाड़ करते नजर आ रहे थे. 2 महीने लगाकर डायरेक्टर ने जिस सीक्वेंस पर करोड़ों रुपये फूंके, उसके लीक होने के बाद नाराजगी जताई है.

X (पहले ट्विटर) पर लोकेश कनगराज पिछले कई घंटे से ट्रेंड कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह है नागार्जुन का वो फाइटिंग सीन, जिसकी शूटिंग चल रही हैं. विशाखापट्टनम में फिल्माया जा रहे इस सीन को लोगों ने वायरल कर दिया. इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने एक स्टेटमेंट इश्यू किया है. उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है, इस तरह की चीजें नहीं की जाए. वो आगे कहते हैं कि फिल्म के शॉर्ट वीडियो, जो इंटरनेट पर वायरल होते हैं उन्हें बनाने में काफी मेहनत लगती है, पर वीडियो वायरल होने के बाद यह चुटकियो में बर्बाद हो जाता है.

रजनीकांत की फिल्म का एक्शन सीन हुआ लीक

लोकेश कनगराज ने X पर लिखा कि: ”कई लोगों की 2 महीने की मेहनत पानी में चली गई, सिर्फ एक रिकॉर्डिंग की वजह से. मैं हर किसी से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस तरह की चीजें प्रैक्टिस में न लाए. ऐसा करने से ओवर ऑल एक्सपीरियंस बर्बाद हो जाता है. थैंक्यू.”

जिस सीन के वायरल होने पर डायरेक्टर ने नाराजगी जताई है उसमें नागार्जुन तगड़ा एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वो एक आदमी को हथौड़े से मारते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल फिल्म में वो Simon का किरदार निभा रहे हैं. इस मच अवेटेड तमिल फिल्म को साल 2025 में रिलीज करने की प्लानिंग है. मेकर्स ने नागार्जुन के बर्थडे के मौके पर उनके नाम का ऑफिशियल ऐलान किया था. इनके अलावा फिल्म में श्रुति हासन, शोबिन शहीर, सत्यराज समेत कई स्टार्स शामिल हैं. फिल्म को बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है. फिल्म अगले साल कौन सी तारीख को रिलीज होगी, इसका ऐलान नहीं किया गया है.

दरअसल रजनीकांत की Coolie भी LCU लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा हो सकती है. फिलहाल इस पर चर्चा चल रही है. फैसला बाद में ही लिया जाएगा. हालांकि, डायरेक्टर का कहना है कि वो स्टैंड अलोन फिल्म बनाने की सोच रहे हैं. अपनी पिछली फिल्मों से भी खूब धमाल मचा चुके हैं. जिन फिल्मों को जल्द अनाउंस किया जा सकता है, उसमें ‘लियो’, ‘कैथी 2’ और ‘विक्रम 2’ शामिल है.


Source link

Back to top button