खबर फिली – कौन हैं रैपर Hanumankind? जिनके गाने Big Dawgs ने दुनिया हिला दी – #iNA @INA

10 जुलाई 2024 को यूट्यूब पर एक रैप सॉन्ग अपलोड होता है. रैप का नाम ‘बिग डॉग्स’. देखते ही देखते ये रैप दुनियाभर में छा जाता है. ये यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाता है. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर रील्स बनने लगते हैं. फेसबुक स्क्रॉल करते हुए भी इस रैप पर कोई न कोई वीडियो जरूर दिख जाता है. लिरिक्स भले ही समझ न आए, लेकिन म्यूजक लोगों के जहन में बस गया.

रिलीज होते ही ये रैप ऐसा वायरल हुआ कि सिर्फ 2 हफ्ते में इसके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज का आंकड़ा 1.2 मिलियन यानी 12 लाख से पार चला गया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 119 मिलियन यानी 11.9 करोड़ लोग देख चुके हैं. जैसे-जैसे इस रैप के व्यूज बढ़ रहे हैं, उसी के साथ इसको गाने वाले रैपर हनुमानकाइंड की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है. तो चलिए आज बात हनुमानकाइंड की ही करते हैं.

कई देशों में रहे हनुमानकाइंड

आज दुनिया भले ही उन्हें हनुमानकाइंड के नाम से जानती है, लेकिन उनका असली नाम सूरज चेरुकट है. उनका जन्म 17 अक्टूबर 1992 को केरल के मलप्पुरम में हुआ था. हालांकि, वो पले-बढ़े कई देशों में. दरअसल, उनके पिता ऑयल इंडस्ट्री में नौकरी करते थे और उनका काम किसी एक देश में नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में होता था. तो इस तरह सूरज नाइजीरिया, सऊद अरब, दुबई, इटली समेत और भी कई देशों में रहे. हालांकि, उनका सबसे ज्यादा रहना टेक्सस के हॉस्टन में हुआ.

जब वो सिर्फ 15 साल के थे उसी समय से उन्होंने दोस्तो के साथ मिलकर रैप करना शुरू कर दिया था. और आज वो इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हॉस्टन कम्यूनिटी कॉलेज से पूरी की थी. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो साल 2012 में भारत वापस आ गए थे. तमिलनाडु के कोयम्बटुर में पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. उन्होंने अपना डेब्यू साल 2019 में किया था. वो ‘डेली डोज’ के नाम से एक एल्बम लेकर आए थे. उसके बाद सिलसिला आगे बढ़ता गया और इस साल ‘बिग डॉग्स’ से वो दुनियाभर में छा गए.

‘हनुमानकाइंड’ नाम के पीछे की कहानी

उनका असली नाम भले ही सूरज चेरुकट है, लेकिन दुनिया उन्हें उनके स्टेज नेम हनुमानकाइंड से ही जानती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस नाम के पीछे की कहानी भी बताई थी. उन्होंने हनुमान और अंग्रेजी शब्द मैनकाइंड यानी इंसानियत को जोड़कर अपना ये नाम रखा था. उन्होंने कहा था, “हनुमान एक ऐसा नाम है, जिसे आप भारत में हर जगह सुनते हैं और मैनकाइंड (मानवता) दुनियाभर में हर किसी के लिए बराबर है. मुझे ऐसा लगा था कि मेरा स्टेज नेम इन दोनों शब्दों से मिलकर बना चाहिए.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Aashiq Abu (@aashiqabu) द्वारा साझा की गई पोस्ट

‘हनुमानकाइंड’ अपना फिल्मी सफर भी शुरू करने वाले हैं. मलयालम सिनेमा के डायरेक्टर आशिक अबू ‘राइफल क्लब’ के नाम से एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें अनुराग कश्यप भी नजर आने वाले हैं. वहीं सूरज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो इस पिक्चर में भीरा नाम का किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में वो अनुराग कश्यप के बेटे के रोल में दिखने वाले हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आया था.


Source link

Back to top button